गोवर्धन : 9 माह बाद हो सकें भक्तों को गिरिराज शिला के दर्शन, श्रद्धालुओं ने किया दुग्धाभिषेक

By: Ankur Mon, 21 Dec 2020 3:46:15

गोवर्धन : 9 माह बाद हो सकें भक्तों को गिरिराज शिला के दर्शन, श्रद्धालुओं ने किया दुग्धाभिषेक

कोरोना के बाद से ही मंदिरों को बंद कर दिया गया था और अनलॉक के दौरान एहतियात के साथ खोलने की बात कही गई थी। ऐसे में आज सोमवार को मथुरा जिले के गोवर्धन स्थित प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर के दरवाजे नौ माह बाद श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए खोले गए। भक्तों द्वारा गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक शुरू हुआ। कोरोना के कारण यहां पिछले नौ माह से श्रद्धालु दुग्धाभिषेक नहीं कर पा रहे थे। गिरिराज दानघाटी मंदिर में दर्शन व पूजा की पुरानी प्रक्रिया के अनुसार श्रद्धालु गिरिराजजी पर दूध चढा सकेंगे।

विदित रहे कि मार्च माह में कोरोना के प्रकोप के चलते गिरिराज दानघाटी मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। अन लॉक होने व भक्तों की मांग पर दानघाटी मंदिर के पट तो अक्टूबर से भक्तों के लिए खोल दिए गए थे मगर भक्तों को गिरिराज जी पर दूध चढ़ाने से वंचित रखा गया था।

दानघाटी मंदिर सेवाधिकारी दीपू पुरोहित ने बताया कि अब श्रद्धालु दानघाटी मंदिर पर गिरिराज शिला पर दूध चढाकर व पंचामृत अभिषेक कर सकेंगे। तथा भोग-प्रसाद, छप्पन भोग, अन्नकूट व फूल बंगला झांकी में भी शामिल हो सकेंगे।

ये भी पढ़े :

# नए कोरोना स्ट्रेन से भारत में दहशत; सर्वे में लोगों ने कहा - फ्लाइट्स बंद हों, लेकिन सरकार बोली- घबराने की जरूरत नहीं

# अजमेर : सफाई से की ऐसी चोरी कि पास के कमरे में सो रहे मकान मालिक को भी नहीं लगी भनक

# सीकर : केमिकल से भरे टैंकर के साथ हुआ हादसा, टक्कर के बाद लगी आग

# सुजाता खान के TMC में शामिल होते ही पति-पत्नी के बीच उठा विवाद, सौमित्र खान ने भेजा तलाक नोटिस

# BJP खेमे में ममता बनर्जी की 'सर्जिकल स्ट्राइक', TMC में शामिल हुई बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com